ये रजिस्टेंस होता क्या हैं? रजिस्टेंस के कार्य तथा उपयोग | What is registration
ये रजिस्टेंस होता क्या हैं? रजिस्टेंस के कार्य तथा उपयोग |
What is registration
आज हम जानेगे की ये रजिस्टेंस होता क्या हैं रजिस्टेंस कौन - कौन सी डिवाइस में लगाया जाता हैं एवं रजिस्टेंस के कार्य क्या होता हैं और इसके उपयोग के बारे में ................
Work of registration
रजिस्टेंस के कार्य तथा उपयोग :-
अगर रजिस्टेंस किसी भी सर्किट में लगा हुआ हैं तो उसे अंग्रेजी के
शब्द (R ) के द्वारा दर्शाया जाता
हैं दोस्तों अब आगे हम रजिस्टेंस के बारे में विस्तार से जानेगे |
दोस्तों आज हम इस पोस्ट में रजिस्टेंस या रजिस्टर के बारे में जानेगे की यह कंपोनेंट कैसे कार्य
करता हैं और इसके खराब होने पर हम मल्टीमीटर से कैसे चेक कर सकते हैं | दोस्तों सबसे
पहले मैं आप सभी को यह बता दु की रजिस्टेंस किसी भी सर्किट का एक महत्वपूर्ण कम्पोनेंट
होता हैं जिसके द्वारा हम एक मानक वोल्टेज को जैसे की हमारे पास 12 volt का करंट मौजूद
हैं किन्तु हम जिस सर्किट पर कार्य कर रहे हैं उसमे लगे हुए अलग -अलग कम्पोनेंट्स और
अलग -अलग लगी हुई ic को जिनमे से किसी को कम या जयादा वोल्टेज की जरुरत पड़ती हैं तो
वहा हम रजिस्टेंस लगाकर वोल्टेज को कम कर सकते हैं |
Work of registration
रजिस्टेंस के कार्य तथा उपयोग :-
दोस्तों अभी तक जैसा की आप सभी ने पढ़ा की रजिस्टेंस का उपयोग हम सर्किट की जरुरत के
हिसाब से कितना वोल्टेज कम करना हैं दोस्तों रजिस्टेंस एक तरह से करंट के बहाव के रास्ते में
रुकावट डालने का कार्य करता हैं | हम कह सकते हैं की रेजिस्टेंस करंट के बहाव को कम कर
देता है। वोल्टेज को कम करके सर्किट के जरुरत के अनुसार वोल्टेज भेजता है। रजिस्टेंस
मुख्यतः दो तरह के होते हैं |
1. ऐसा रजिस्टेंस जिस पर कई रंगों की लाइने बना रहता हैं जिसके द्वारा हम उसके वैल्यू का पता
लगता हैं |
2. यह गहरे काले रंग के होते हैं और इनकी वाल्यु इनके ऊपर लिखी हुई रहती हैं :-इस तरह के
रजिस्टेंस आज -कल के नई जनरेसन के डिवाइसो जैसे कंप्यूटर ,लैपटॉप , मोबाइल इत्यादी में
ज्यादा इस्तेमाल किये जा रहे हैं | ये कंपोनेंट काले रंग के होते हैं जिन्हें हम नॉन पोलराइजड भी कह
सकते हैं एसे रजिस्टेंसो की वल्यु ज्यादातर इनके ऊपर ही लिखी रहती हैं |
रजिस्टेंस की वल्यु को ओह्म इकाई में मापा जाता है। रेजिस्टेंस की वैल्यू जितनी ज्यादा होती
हैं वह उतना ही कम वोल्टेज को पास करता हैं । रजिस्टेंस 1000 ओह्म = 1K , 1000 K =
1M OHM के हो सकते है।
Check registration
रजिस्टेंस के खराब होने की स्थिति में रजिस्टेंस को मल्टीमीटर से चेक करने का तरीका सरल भाषा में :-
दोस्तों ज्यादातर रजिस्टेंस ओपन हो जाते हैं जिससे सर्किट कार्य करना बंद कर देता हैं दोस्तों
आप सभी ने मल्टीमीटर के बारे में तो जरूर सुना होगा | रजिस्टेंस को मल्टीमीटर से चेक करने के
लिए मल्टीमीटर के पॉइंट को 10 ओह्म से 1000 ओह्म के बीच में सेट कर देना हैं और जब आप
मल्टीमीटर के दोनों पॉइंट को रजिस्टेंस के दोनों पॉइंट में लगाएंगे तो कुछ वैल्यू पॉइंट बताएगा तो सही
हैं अगर रजिस्टेंस को चेक करने पर पॉइंट या वैल्यू नहीं बता रहा हैं या ओपन बता रहा हैं तो रजिस्टेंस खराब हैं |
अगर आप लोगो को यह पोस्ट अच्छा लगा तो कमेंट जरूर करें और अपने दोस्तों को भी सेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सकें |
ये रजिस्टेंस होता क्या हैं? रजिस्टेंस के कार्य तथा उपयोग | What is registration
Reviewed by vishu_gyan
on
November 25, 2019
Rating:
Reviewed by vishu_gyan
on
November 25, 2019
Rating:

No comments: