आज हम जानेंगे कि ये मल्टीमीटर (Multimeter) होता क्या हैं ? और मल्टीमीटर का उपयोग कैसे करें ?What Is A Multimeter


आज हम जानेंगे कि ये  Multimeter होता क्या हैं ? 

और इसका उपयोग कैसे करें ?

What Is A Multimeter

Multimeter


Multimeter मल्टीमीटर का उपयोग तथा कार्य :-

अगर हम बात करें तो इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पोनेंट्स को चैक करने के लिए हमें मल्टीमीटर को समझना जरुरी है तो सबसे पहले हम मल्टीमीटर की कार्यप्रणाली को समझेंगे | मल्टीमीटर के द्वारा हम किसी भी इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट जैसे कैपेसिटर, रजिस्टेंस, डायोड, ट्रांजिस्टर, मोस्फेट इत्यादी कम्पोनेंट्स को चैक कर सकते हैं, इसके साथ साथ Ac Volt, Dc Volt और अम्पीयर और किसी भी सर्किट बोर्ड की सप्लाई इत्यादि चैक कर सकते हैं, तो आइये इस पोस्ट में आगे हम मल्टीमीटर के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगें |

Multimeter  मल्टीमीटर की कार्य प्रणाली :-

किसी भी सर्किट को चैक करने के लिए मल्टीमीटर का इस्तेमाल बहुत ही आवश्यक और जरुरी माना जाता है৷इस लिए हमें इसके इस्तेमाल के बारे में जानना बहोत ही जरुरी है | मल्टीमीटर के तारो को तकनिकी भाषा में (प्रोब) कहेते है,मल्टीमीटर के दवरा हम वोल्टेज, कंटीन्युटी इत्यादि चैक कर सकते हैं৷ तो आइये जानते हैं कि मल्टीमीटर से इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पोनेंट्स को कैसे चैक करेंगे |

हम जानते हैं कि मल्टीमीटर Multimeter में दो (प्रोब) होते हैं :-

1. रेड प्रोब (+) पॉजिटिव होता हैं | 

2. ब्लेक प्रोब (-)  नेगेटिव होता हैं |

मल्टीमीटर Multimeter दो प्रकार के होते हैं :-

1. Analog Multimeter (सुई वाला)


Analog Multimeter


2. Digital Multimeter (डिस्प्ले वाला)


Digital Multimeter


मल्टीमीटर Multimeter से हम किसी भी सर्किट को दो तरीको से चैक करते हैं :-

1. Hot Testing (सर्किट में Power On रखकर)

2. Cold Testing (सर्किट में Power Off रखकर)

1. Hot Testing (सर्किट में Power On रखकर) :-

Hot Testing के द्वारा किसी भी कम्पोनेंट या सर्किट में Power को ON रख कर टेस्टिंग किया जाता  हैं जिससे चेक करना थोड़ा रिस्की रहता हैं क्योंकि जरा सी भी असावधानी हुई और सर्किट खराब हो सकता हैं | इस लिए हॉट टेस्टिंग करते समय सावधानी जरुर रखे | लेकिन जहा Hot Testing की जरुरत हो उस जगह Hot Testing का तरीका ही प्रयोग में लेना पड़ता हैं | क्योंकि जहा Hot Testing कि जरुरत होगी वहाँ Cold Testing से काम नहीं बनता हैं तो वहाँ Hot Testing ही करें |

2. Cold Testing (सर्किट में Power Off रखकर) :-

Cold Testing के द्वारा हम किसी भी कॉम्पोनेन्ट या सर्किट में Power को बंद कर के टेस्टिंग किया जाता  हैं | यह तरीका ज्यादातर प्रयोग में लिया जाता हैं | जिससे किसी भी सर्किट को चैक करने में कोई रिस्क नहीं रहता हैं क्यों की सर्किट की सप्लाई बंद होती हैं | जिससे हमें चैक करने में आसानी होता हैं और आप सब भी ज्यादा से ज्यादा Cold Testing का ही प्रयोग करें |

किसी भी इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट को चैक करने के लिए मल्टीमीटर Multimeter  के तीन अवस्थाओ को प्रयोग में लेते हैं :-

1. शॉट (Shot)2. वैल्यू (Value)3. ओपन (Open)

1. शॉट (Shot) :-

किसी भी इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट को एनालॉग मल्टीमीटर (Multimeter) ( से चैक करने पर शोर्ट अर्थात मल्टीमीटर के दोनों प्रोब (+,-) हमने जहा भी लगा रखा हैं वो दोनों छोर आपस में जुड़े हुए हैं |शोर्ट की स्थिति में मल्टीमीटर की सुई पहले सिरे से चलकर अंतिम सिरे तक पहुचती हैं | शोर्ट की स्थिति में डिजिटल मल्टीमीटर से चैक करने पर Beep का आवाज आता हैं |

नोट :- मल्टीमीटर Multimeter को Continuity पर सेट कर लेंगे |

2. वैल्यू (Value) :-

एनालॉग मल्टीमीटर Multimeter से किसी भी कॉम्पोनेन्ट को चेक करने पर मल्टीमीटर उस कॉम्पोनेन्ट की वैल्यू को दर्शाता हैं | एनालॉग मल्टीमीटर  Multimeter के अंदर मल्टीमीटर Multimeter की सुई पहले स्थान से चलकर बीच में कहीं भी रूकती हैं तो वह स्थिती वैल्यू कहलाता हैं |

नोट :- डिजिटल मल्टीमीटर Multimeter के अन्दर Display के अंदर उस कम्पोनेंट की वैल्यू (Reading ) को दर्शाता हैं |

3. ओपन (Open) :-

शोर्ट कि स्थिति में एनालॉग और डिजिटल दोनों ही तरह के मल्टीमीटर Multimeter कुछ भी नहीं बताते हैं अर्थात मल्तीमीटर Multimeter को हम जब ON करते हैं और जो स्थिति होता हैं उसी स्थिति पर रुके रहते हैं |

मल्टीमीटर Maltimitar के द्वारा हम किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट PCB (Printed Circuit Board) या उस पर लगे हुए कॉम्पोनेन्ट जैसे Capasitor, Coil, Resistance, Fuse, Transistor, Diode, Mosfat, Speaker, Mic, इत्यादि कम्पोनेन्ट्स को चैक किया जाता हैं |

अगर आप सभी को यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो कमेंट जरूर करें और अपने दोस्तों में भी शेयर जरूर करें |


आज हम जानेंगे कि ये मल्टीमीटर (Multimeter) होता क्या हैं ? और मल्टीमीटर का उपयोग कैसे करें ?What Is A Multimeter आज हम जानेंगे कि ये मल्टीमीटर (Multimeter) होता क्या हैं ? और मल्टीमीटर का उपयोग कैसे करें ?What Is A Multimeter Reviewed by vishu_gyan on December 02, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.