आइये जानते हैं ये Processor होता क्या हैं ?What is A Processor In Hindi ?
आइये जानते हैं ये Processor होता क्या हैं ?
What is A Processor In Hindi ?
टेक्नोलॉजी के इस दुनिया में हम बहोत सारे गैजेट का इस्तमाल करते हैं जिनमें से हम सबसे अधिक मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तमाल करते हैं और हम जब भी मोबाइल या कंप्यूटर को खरीदने जाते हैं तो इनके फ्यूचर को देख कर खरीदते हैं और मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में Processor लगा होता है |
Processor एक प्रकार की चिप होता हैं जो कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, इत्यादि में लगा होता हैं जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच की गति विधी को नियंत्रित रखता हैं और हमारे दुवारा दिए गए कमांड को पूरा करता हैं और उस पर काम कर पता हैं हमारे और कंप्यूटर के बीच का माध्यम हैं Processor जो कंप्यूटर को हमारे दुवारा दिए गए कमांड को समझता हैं और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से वही कमांड को पूरा करता हैं जो कीबोर्ड और माउस के दुवारा निर्देश देते हैं इसलिए Processor को CPU (Central Processing unit) भी कहा जाता हैं एवं इसे कंप्यूटर या मोबाइल का दिमाग भी कहा जाता हैं |
लेकिन जहा Processor की बात आता हैं वाहा कोर भी देखा जाता हैं की Processor में कितने कोर का हैं |
अब बात करेंगे Processor के क्या क्या प्रकार होते हैं |
1 Dual Core Processor - मतलब दो कोर |
2 Quad Core Processor - मतलब चार कोर |
3 Hexa Core Processor - मतलब छह कोर |
4 Octo Core Processor - मतलब आठ कोर |
5 Deca Core Processor - मतलब दस कोर |
Processor को gigahertz (GHz) से नापा जाता हैं तो जितना ज्यादा कोर का Processor रहेगा उसकी छमता भी उतनी ही ज्यादा gigahertz (GHz) रहेगा और वह उतनी ही ज्यादा तेजी से काम करेगा यही वजह हैं की लोग अच्छा Processor वाला laptop computer या mobile खरीदते हैं |
अगर आपके पास एक मुँह हैं और आपको एक रोटी दे दिया जाये तो आप उसे थोड़ी देर में खायेगे लेकिन आपके पास दो मुँह होगा और एक रोटी होगा तो आप उसे जल्दी ही खा लोगे उसी तरह जितने ज्यादा कोर का processer रहेगा वह उतना ही तेजी से चलेगा |
अब बात करेंगे कि Processor बनाने वाली कंपनी कौन-कौन सी हैं |
1 Intel
2 AMD
3 Qualcomm
4 NVIDIA
5 IBM
6 Samsung
7 Motorola
इनमे और की सबसे ज्यादा माग होता हैं क्योकि ये दोनों Companies अच्छा प्रोसेसर बनती हैं और प्रोसेसर को अच्छा से अच्छा बनाने का प्रयास करते रहते हैं |http://www.vishugyan.com/
आइये जानते हैं ये Processor होता क्या हैं ?What is A Processor In Hindi ?
Reviewed by vishu_gyan
on
January 03, 2020
Rating:
Reviewed by vishu_gyan
on
January 03, 2020
Rating:

No comments: