Data Recover Hard Disk खराब हार्ड डिस्क से डाटा कैसे निकाले ?
Data Recover
Hard Disk
खराब हार्ड डिस्क से डाटा कैसे निकाले ?
क्या हार्ड डिस्क खराब हो जाने पर आप भी हो गए है परेशान तो यह है समाधान
Data Recover - Hard Disk
आज हम आप सभी को बता देते है की अगर आपके कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क या लैपटॉप की हार्ड डिस्क या
आस पास के आपके मित्र या किसी कस्टमर की हार्ड डिस्क खराब हो जाये या डिटेक्ट नहीं हो पा रहा है तो
उसके अंदर की डाटा को कैसे कैसे निकाल सकते है...
Data Recover - Hard Disk
तो दोस्तों अगर आपको हार्ड डिस्क से डाटा निकलना है तो सबसे पहले हार्ड डिस्क की पूरी जानकारी होना
जरुरी है जैसे की हार्ड डिस्क क्या होता है कितने प्रकार के होते है तभी तो आप हार्ड डिस्क से डाटा
निकाल पाएंगे
What is a hard disk - हार्ड डिस्क क्या होता है ?
हार्ड डिस्क ड्राइव एक इस्टोरेज डिवाइस होती है जिसका इस्तमाल हम डाटा स्टोर करने के लिए करते है|
इसे हम हार्ड डिस्क ड्राइव भी कहते है। सबसे पहला हार्ड डिस्क IBM कंपनी दूवारा बनाया गया था| हार्ड
डिस्क ड्राइव मे एक गोलाकार डिस्क होती है। जिसमे डिजिटली डाटा सेव होता है। यह बहोत तेजी घूमती है
जिसे हम RPM से मापते है। हार्ड डिस्क मे जितनी ज्यादा RPM होगी वह उतनी ही स्पीड से डाटा रीड करता
है ज्यादातर हार्ड डिस्क 5400 RPM या 7200 RPM की होती है जितनी ज्यादा RPMकी हार्ड डिस्क वह उतनी
ही ज्यादा FAST होगी ।
इसे हम हार्ड डिस्क ड्राइव भी कहते है। सबसे पहला हार्ड डिस्क IBM कंपनी दूवारा बनाया गया था| हार्ड
डिस्क ड्राइव मे एक गोलाकार डिस्क होती है। जिसमे डिजिटली डाटा सेव होता है। यह बहोत तेजी घूमती है
जिसे हम RPM से मापते है। हार्ड डिस्क मे जितनी ज्यादा RPM होगी वह उतनी ही स्पीड से डाटा रीड करता
है ज्यादातर हार्ड डिस्क 5400 RPM या 7200 RPM की होती है जितनी ज्यादा RPMकी हार्ड डिस्क वह उतनी
ही ज्यादा FAST होगी ।
Types of Hard Disk - हार्ड डिस्क कितने प्रकार के होते है ?
हार्ड डिस्क दो प्रकार के होते है
1. Internal Hard Disk
2. External Hard Disk
1. Internal Hard Disk
Internal Hard Disk Drive यह हार्ड डिस्क को कंप्यूटर के अंदर लगाए जाते है इसीलिए इस हार्ड डिस्क को
Internal हार्ड डिस्क कहा जाता है। यह हार्ड डिस्क ज्यादातर USE किया जाता है। इन्ही हार्ड डिस्क में हम
अपने सॉफ्टवेयर और Operating system इनस्टॉल करते है। इन्हें कंप्यूटर से SATA या IDE interface के द्वारा
कनेक्ट किया जाता है।
2. External Hard Disk
External Hard Disk हमें अपने फोन में भी देखने को मिलती है और हमारे लैपटॉप और कंप्यूटर में भी देखने
को मिलती है लेकिन एक्सटर्नल स्टोरीज की बात करें तो हम अपने फोन के लिए माइक्रो SD कार्ड इस्तेमाल
करके हमारे फोन की स्टोरेज बढ़ा सकते हैं उसी तरह हम अपने कंप्यूटर में भी एक्सटरनल Storage के लिए
एक्सटर्नल हार्ड डिस्क का इस्तेमाल करते हैं और ज्यादा से ज्यादा कैपिसिटी वाला हार्ड डिस्क का इस्तमाल
करना चाहियें।
तो हमने जान लिया की हार्ड डिस्क क्या होता है और ये कितने प्रकार के होते है तो इसके साथ ही हम IDE और SATA के बारे में भी जान लेते है...
IDE - Integrated Drive Electronics
IDE हार्ड डिस्क को PATA हार्ड डिस्क के नाम से भी जाना जाता है और इसका फुल फॉर्म होता है Parallel
Advance Technology Attachment . IDE PATA डिस्क में 40 Pin होता है और ये 8 Bit DATA एक बार में
Send करता है IDE PATA Drive आपको 133 MB पर सेकंड रेट ट्रांसफर करने की सुविधा देता है आप एक
पता केबल में दो अलग - अलग केबल कनेक्ट कर सकते है वो दोनों केबल अलग - अलग नाम से जाने जाते है
एक को हम Master कहते है और दूसरे को Slave कहते है |
SATA - Serial Advance Technology Attachment
SATA केबल को SATA हार्ड डिस्क से जोड़ने के लिए इस्तमाल किया जाता है इसमें केवल एक ही ड्राइव को
जोड़ा जा सकता है इस ड्राइव में 7 Pin होती है जिसमे से 4 Pin 2 Pin जोड़ो में काम करती है और फाइल को
भेजने और ग्रहण करने में मदद करती है जब की बची हुई 3 Pin निचे ही रहती है SATA ड्राइव हर सेकंड में
300 MB तक डाटा को ट्रांसफर कर सकती है ये डाटा को Bit के बाद Bit के तरिके से Send करता है |
Data Recover
दोस्तों कई बार हमे पता नहीं होता की हमारे SATA केबल में प्रॉब्लम की वजह से हार्ड डिस्क मदरबोर्ड से
कनेक्ट नहीं हो पता और हमें लगत है की हार्ड डिस्क खराब हो गया है तो सबसे पहले हम SATA केबल और
पॉवर केबल चेक कर लेंगे क्योकि हो सकता है की ये बस केबल की प्रॉब्लम हो और यदि केबल की प्रॉब्लम हो
तो हम केबल को चेंज कर देंगे
Data Recover
दोस्तों जैसा की हमने आप सभी को ऊपर बताया था की यदि हार्ड डिस्क डिटेक्ट नहीं हो पता है तो सबसे पहले
हम पावर केबल जो SMPS से हार्ड डिस्क में लगा होता है उसे और हार्ड डिस्क को मदरबोर्ड से जोड़ने वाले
केबल को चेक करेंगे ये सभी केबल चेक करने के बाद भी यदि हार्ड डिस्क डिटेक्ट नहीं हो रहा है तो हार्डडिस्क
पर लगी हुई PCB को स्क्रू ड्राइवर या ओपनर की सहायता से ओपन कर के बाहर निकालेंगे PCB के ऊपर हार्ड
डिस्क और मिडिया मोटर को कनेक्ट करने के लिए ट्रैक बने रहते है तो उसे चेक करेंगे यदि ट्रेक पर कार्बन आ
जाता है तो ही यह समस्या आने लगती है कई बार यह समस्या आती है की हार्ड डिस्क कभी कनेक्ट होती है इस
तरह की भी समस्या आ रही है तो आप एक दोनों ही ट्रेक को क्लीनर से अच्छा से साफ कर ले और हार्ड डिस्क
को पैक कर के चेक कर ले |
Data Recover
दोस्तों यदि हार्ड डिस्क में लूज कॉन्टेक्ट या कार्बन आया हुवा है तो ऊपर बताये हुए तरिके से आप उसे सही कर
सकते है फिर भी यदि हार्ड डिस्क कनेक्ट नहीं हो रहा है तो PCB पर लगे हुए पॉवर यूनिट और हेड यूनिट के
बिच लगे हुए कम्पोनेंट को चेक करना पड़ेगा |
हमे यह कन्फर्म करना होगा की यह खराबी हेड यूनिट की है या पॉवर यूनिट की है...
तो आइये देखते है की हम कैसे कन्फर्म करेंगे की यह खराबी हेड यूनिट की है या पॉवर यूनिट की है सबसे पहले
हमे हार्ड डिस्क को SMPS से जोड़ कर यह चेक करना पड़ेगा की हार्ड डिस्क की मोटर कार्य कर रही है यानहीं
हार्ड डिस्क को SMPS से जोड़ने पर मिडिया मोटर घूम रही है तो इसका मतलब यह हुवा की हार्ड डिस्क की
PCB में पॉवर यूनिट सही तरह से कार्य कर रहा है लेकिन हेड यूनिट कार्य नहीं कर रहा है इसलिए हार्ड डिस्क
कनेक्ट नहीं हो पा रहा है |
हार्ड डिस्क की हेड यूनिट को टिक करने का तरीका
अगर हेड यूनिट काम नहीं कर रहा है तो सबसे पहले हेड के कनेक्टर जो PCB पर कनेक्ट होते है सबसे पहले
उसको चेक करेंगे यदि कनेक्टर पर या PCB के ट्रेक पर कार्बन आता है तो सबसे पहले थिनर से साफ कर ले
अगर ये सभी काम करने के बाद भी हार्ड डिस्क कनेक्ट नहीं हो पा रहा है तो हम PCB पर हेड यूनिट को कंट्रोल
करने के लिए लगे हुए कम्पोनेंट को चेक करेंगे यदि इन कम्पोनेंट में से कोई कम्पोनेंट खराब है तो उसे चेंज कर
देंगे इस तरह हे हार्ड डिस्क के हेड यूनिट को टिक कर सकते है और हार्ड डिस्क के अंदर मौजूद डाटा को पुनः
प्राप्त कर सकते है |
आप सभी को इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट के बारे में जानकारी होना चाहिए और साथ ही साथ मल्टीमीटर से उसे चैक करने भी जरूर आना चाहिए मैं आप सभी को निचे कुछ लिंक दे रहा हूँ जहा से आप इन सब के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है
बेसिक इलेक्ट्रॉनिक की पूरी जानकारी पाने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे ...
Data Recover Hard Disk खराब हार्ड डिस्क से डाटा कैसे निकाले ?
Reviewed by vishu_gyan
on
March 06, 2022
Rating:
Reviewed by vishu_gyan
on
March 06, 2022
Rating:



No comments: