Transistor ट्रांजिस्टर क्या होता है ? What is a Transistor


What is a

Transistor

ट्रांजिस्टर क्या होता है ?

Transistor

आइये जानते है ट्रांजिस्टर क्या होता है तो आप सभी ने ट्रांजिस्टर के बारे में जरूर सुना होगा और यदि आप ट्रांजिस्टर के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो बने रहिए हमारे साथ...

ट्रांजिस्टर के अंदर डायोड का मिश्रण होता है ट्रांजिस्टर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है इनमे 3 टर्मिनल होते है और ट्रांजिस्टर एक सेमीकंडक्टर डिवाइस है ये P और N प्रकार के अर्धचालक के माध्यम से बना है जिसका उपयोग एप्लीकेशन को बदलने कमजोर संकेतो व इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को एम्पली फायर करने का काम करता है |

Transistor

तो ट्रांजिस्टर के आने से इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में बहोत बड़ी क्रांति आ गयी है ट्रांजिस्टर दिखाई देने में एक बहोत ही छोटा सा और साधरण सा इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट होता है लेकिन ट्रांजिस्टर का उपयोग आज कल बहुत बड़े पैमाने पर लिया जा रहा है यदि ट्रांजिस्टर नहीं होता तो आज कल जो हम सभी कंप्यूटर या मोबाइल के अंदर इतनी ज्यादा स्पीड प्राप्त नहीं कर पाते जितना आज के समय में हम लोगो को  मिल रहा है कहने का तात्पर्य यह है की आज के समय में ट्रांजिस्टर का उपयोग इतना ज्यादा होने लगा है की हम इसके बिना किसी भी इलेक्टॉनिक सर्किट को बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकते है |

ट्रांजिस्टर का प्रयोग किसी भी सर्किट के अंदर बहुत सारे कार्यो को सही तरिके से करने के लिए किया जाता है लेकिन ट्रांजिस्टर का सबसे ज्यादा प्रयोग एप्लीकेशन के लिए किया जाता है अर्थात किसी भी सिग्नल को बढ़ाने के लिए ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया जाता है अर्थात उपयोग में लाया जाता है |

Transistorट्रांजिस्टर कैसे बनाया जाता है 

How to make a transistor 

Transistor ट्रांजिस्टर सेमीकंडक्टर पदार्थो से मिलाकर बनाया जाता है सिलिकॉन और जेर्मिनियम का मुख्यतः तैयार कर के किया जाता है ट्रांजिस्टर के मुख्यतः तीन सिरे होते है Base Collector Emitter कहा जाता है  ट्रांजिस्टर भी कई तरह के होते है जिनका अलग - अलग सर्किटो में उनके कार्यो के हिसाब से उपयोग में लिया जाता है |

Type of Transistorsट्रांजिस्टर कितने प्रकार के होते है

ट्रांजिस्टर दो प्रकार के होते है 
N-P-N ट्रांजिस्टर
P-N-P ट्रांजिस्टर

NPN Transistor

NPN ट्रांजिस्टर → इस तरह के ट्रांजिस्टर में P प्रकार के क्रिस्टल के दोनों तरफ N प्रकार के क्रिस्टल को जोड़ कर बनाया जाता है इस तरह यदि किसी ट्रांजिस्टर का P सिरा बिच में है N सिरा आगे पीछे है तो वह NPN Transistor कहलाता है |


Transistor


PNP Transistor

PNP ट्रांजिस्टर → इस तरह के ट्रांजिस्टर में N प्रकार के क्रिस्टल के दोनों तरफ P प्रकार के क्रिस्टल को जोड़ कर बनाया जाता है इस तरह यदि किसी ट्रांजिस्टर का N सिरा बिच में है P सिरा आगे पीछे है तो वह PNP Transistor कहलाता है |

PNP Transistor


तो जैसा की आप सभी ने Transistor के बारे में पढ़ा है और चित्र में देखा की Transistor किस तरह से कार्य करता है और किस तरह से बनाया जाता है आप सभी ने ऊपर पढ़ा की एक Transistor को बनाने के लिए हमें N प्रकार और P प्रकार के पदार्थो को मिला कर बनाया जाता है लेकिन आप डायोड के बारे में जानते होंगे तो यह भी जानते होंगे की डायोड को बनाने में भी P प्रकार और N प्रकार पदार्थो का उपयोग किया जाता है अतः हम दो डायोड को एक साथ जोड़ते है तो भी एक Transistor बन जाता है इसके लिए हमें डायोड के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए |

ट्रांजिस्टर को मल्टीमीटर से कैसे चेक करे How to check transistor with multimeter 

Transistor ट्रांजिस्टर को मल्टीमीटर से चेक करना काफी आसान है इसके लिए हमें मल्टीमीटर के दोनों प्रोब को ट्रांजिस्टर के किसी भी दो सिरों पर लगाना होता है यदि हम मल्टीमीटर Red प्रोब को ट्रांजिस्टर के बिच वाले सिरे पर रखते है तो रखते है तो मल्टीमीटर के Black प्रोब को ट्रांजिस्टर के दोनों किनारो के सिरों पर एक - एक कर के लगायेगे यदि मल्टीमीटर दोनों सिरों पर लगाने पर शोर्ट बताता है तो हम इसके बाद मल्टीमीटर के Black प्रोब को ट्रांजिस्टर के बिच वाले सिरे पर रखकर चेक करेंगे तो आपने बताना चाहिए तो Transistor सही है और यह NPN Transistor है इस तरह हम मल्टीमीटर से यह पता लगा सकते है की ट्रांजिस्टर PNP है या NPN है टिक इसी तरह हम NPN Transistor को भी चेक कर सकते है |
Transistor ट्रांजिस्टर क्या होता है ? What is a Transistor Transistor ट्रांजिस्टर क्या होता है ? What is a Transistor Reviewed by vishu_gyan on March 06, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.